Jaipur
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई सत्र 2024 के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में जुलाई 2023 तथा जनवरी 2024 सत्र में प्रवेश लिया था एवं उनका कार्यक्रम छः माह, एक या एक से अधिक वर्ष का है तो ऐसे विद्यार्थियों को पुनः पंजीकरण करवाना होगा। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 रखी गई है। विद्यार्थी आपना पुनः पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर कर सकते है। उन्होनें यह भी बताया कि छात्राएँ इग्नू के कार्यक्रमों में पुनः पंजीकरण कर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठा सकती है।
किसी भी विद्यार्थी को इग्नू कार्यक्रमों में पुन पंजीकरण कराने में समस्या आ रही है तो वे नजदीकी इग्नू अध्ययन केन्द्रों पर जाकर भी अपना आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने सुविधा मुहैया करवा रखी है। विद्यार्थी अपने प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सोमवार से शुक्रवार समय सुबह 9:30 बजे से सांय 6:00 बजे तक क्षेत्रीय केन्द्र आ सकते है या ई-मेल आई.डी. rcjaipur@ignou.ac.in पर ई-मेल कर सकते है। प्रवेश एवं कार्यक्रम से संबंधित समस्त अन्य जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक को देखेः Link for Re Registration:https://onlinerr.ignou.ac.in/